- 5 वर्ष में 7200 बलात्कार की घटनाएं, हेमंत सरकार में 29 प्रतिशत घटनाएं बढ़ीं
- बलात्कार और पॉस्को के मामलों में 25% से भी कम आरोपियों को सजा हुई है
- नामकुम में हुए बलात्कार की घटना ने हेमंत सरकार की पोल खोल दी
रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रदेश मुख्यालय में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए नामकुम में एक युवती के साथ हुए रेप और हत्या की घटना की कड़ी निंदा की है. प्रतुल ने कहा इस सरकार में बेटियां पूरे तरीके से असुरक्षित हैं. तभी राजधानी रांची के नामकुम क्षेत्र में दिनदहाड़े एक बेटी को किडनैप करके हत्या कर दी जाती है. इस सरकार के कुल 5 वर्षों के कार्यकाल में अब तक 7200 रेप की घटनाएं हो चुकी हैं, 7000 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं, ढाई लाख से ज्यादा संज्ञेय अपराध हुए हैं. यानी पूरे तरीके से अपराधियों का बोलबाला है. सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा के कार्यकाल और हेमंत सरकार के कार्यकाल की तुलना करें तो 29% रेप केस की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. (वर्ष 2017 और 2022 के आंकड़े). इसके अतिरिक्त बलात्कार और पॉक्सो के भी मामलों में 25% से भी कम आरोपियों को सजा हुई है. प्रतुल ने कहा कि इस सरकार का फास्ट्रेक कोर्ट के जरिए भी दोषियों को सजा दिलाने का रिकॉर्ड बहुत बुरा है.
भाजपा के पंच प्रण
प्रतुल ने कहा आज एनडीए के उम्मीदवारों के बड़ी संख्या में नामांकन के साथ इस सरकार की उल्टी गिनती की शुरुआत हो जाएगी. भाजपा अपने पंच प्रणों में ₹500 में गैस सिलेंडर, 2,70,000 युवाओं को सरकारी रोजगार, 5 लाख लोगों को स्वरोजगार, बेरोजगारों को ₹2000 मासिक बेरोजगारी भत्ता, गरीबों को 20 लाख से अधिक आवास, मुफ्त बालू देने की योजना के साथ चुनाव मैदान में जाएगी. प्रतुल ने कहा अभी तक गठबंधन का औपचारिक रूप से बटवारा भी नहीं हुआ है. दूसरी ओर भाजपा गठबंधन जनता के इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने की आकांक्षा के अनुसार चुनावी मैदान में उतर गई है.
आज भाजपा के उम्मीदवारों के नामांकन के साथ सरकार की उल्टी गिनती शुरू
आज नामांकन के समय केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रांची में चार विधानसभा क्षेत्र की सभाओं को संबोधित करेंगे. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिश्व सरमा जमशेदपुर इलाके के विधान सभाओं के नामांकन और चंदनक्यारी में उपस्थित रहेंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय चाईबासा, चक्रधरपुर के नामांकन में मौजूद रहेंगे. केंद्रीय मंत्री फगण सिंह कुलस्ते सिसई और गुमला के नामांकन में उपस्थित रहेंगे. बरकट्ठा और बरही के नामांकन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उपस्थित रहेंगे. चतरा, सिमरिया और भवनाथपुर के नामांकन में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान उपस्थित रहेंगे.