जामताड़ा। जामताड़ा के साइबर अपराधियों के हौंसला बढ़ता जा रहा है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इन अपराधियों ने कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को ही अपने साइबर ठगी का शिकार बना लिया। साइबर अपराधियों ने कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के खाते से करीब ढाई लाख रुपये उड़ा दिये।

कलकत्ता हाइकोर्ट के जज और एक अन्य से ठगी के मामले में कोलकाता पुलिस ने चार शातिरों को दबोचा है। कोलकाता पुलिस ने करामाटांड पुलिस के साथ मिलकर सभी आरोपियों के घर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान झिलुआ गांव के शिवशंकर मंडल को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ कोलकाता ठाकुरपूकर थाना में केस दर्ज है।

जबकि, कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एस चतुर्वेदी के खाते से 2.50 लाख रुपये उड़ाने वाले तीन आरोपियों को करमाटांड़ के मटटांड़ से शिव शंकर मंडल, मिथुन मंडल और तपन कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है।

इन तीनों आरोपियों पर कोलकाता के टालीगंज थाने में केस दर्ज किया गया है। चारों गिरफ्तार आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर जामताड़ा न्यायालय में पेश किया गया और ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता पुलिस अपने साथ ले गई।

इन आरोपियों के पास से आधा दर्जन मोबाइल और दर्जनभर से ज्यादा सिमकार्ड भी बरामद किए गए हैं। कोलकाता पुलिस के एएसआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि इन आरोपियों ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस समेत कई अन्य लोगों को भी अपनी ठगी का शिकार बनाया है।

इन शातिरों ने बकाया बिजली बिल भुगतान और विभिन्न कंपनियों के ईकामर्स पोर्टल पर कस्टमर केयर के तौर अपना नंबर डालकर तकरीबन 12 लाख रुपये से भी ज्यादा की ठगी की है।

वहीं, दूसरी ओर बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बहू और हाईकोर्ट के वकील से एक लाख रुपये की ठगी मामले में आरोपियों को तलाश में मुंबई पुलिस जामताड़ा पहुंची है।

इस ठगी के मामले में थाने के नवापाड़ा में केस दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस फिलहाल इस संबंध ज्यादा कुछ बताने से परहेज कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Share.
Exit mobile version