नई दिल्ली : वर्धा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले BJP के उम्मीदवार रामदास तडस पर पर उनकी बहू ने गंभीर आरोप लगाए है. बीजेपी सांसद रामदास तडस की बहु पूजा तडस ने लोहे के सरिए से मारने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पति और ससुर को घेरते हुए कहा कि मेरे बच्चे का पिता कौन है, इसकी जांच के लिए उन्होंने डीएनए टेस्ट की भी मांग की.
तडस ने किया आरोप का खंडन
सांसद रामदास तड़स ने बहू के आरोपों को खारिज करते हुए इसे पूरी तरह से बेबुनियाद बताया. उन्होंने बताया कि पूजा और उसके बेटे पंकज की शादी हो चुकी है. शादी के बाद दोनों 6 महीने तक साथ रहे. कुछ समय बाद पूजा मेरे घर रहने आ गयी. दोनों के बीच झगड़े होने लगे. अब चुनाव आ गया है तो आरोप लगा रही है. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. यह मामला दो साल से कोर्ट में लंबित है. विपक्षी दल इसे तूल दे रहे हैं. उधर, पंकज तड़स ने आरोपों को राजनीतिक साजिश करार दिया है. यह घटना 2020 की है, जब 10 लोगों ने मुझे हनीट्रैप में फंसाया. इसका सबूत मैंने कोर्ट में पेश किया है.’ 71 साल के रामदास तड़स 2009 में एनसीपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे.
इसे भी पढ़ें: Civil Service Result : JPSC ने जारी किया PT परीक्षा का परिणाम, 154 अभ्यर्थी सफल
इसे भी पढ़ें: रांची नगर निगम से बनाना है बर्थ या डेथ सर्टिफिकेट तो इस नंबर पर मिलेगी जानकारी