पलामू : पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में आज दशरथ चंद्र दास (भा.प्र.से.) ने पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर पलामू जोन के आईजी राजकुमार लकड़ा ने पलामू के आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किये जाने को लेकर बधाई दी और पलामू प्रमंडल की भौगोलिक एवं वर्तमान वस्तुस्थिति से अवगत कराया.
आयुक्त के सचिव अरविंद कुमार, उपनिदेशक कल्याण मतियस विजय टोप्पो, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार, डीएसपी एडमिन राहुल देव बड़ाईक, प्रशाखा पदाधिकारी राजीव रंजन तिवारी, आयुक्त के पीए अमित रंजन, नाजिर प्रेम धीरज कुमार आदि ने गुलदस्ता भेंट कर आयुक्त का स्वागत किया. इसके पूर्व आयुक्त कार्यालय पहुंचने पर आयुक्त को जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर किया गया. आयुक्त दशरथ चंद्र दास ने कहा कि जनसमस्याओं का निराकरण प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए. पदभार ग्रहण के उपरांत उन्होंने कार्यालय कर्मियों से परिचय प्राप्त किया एवं विभिन्न शाखाओं की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की.
इसे भी पढ़ें: संसद में हंगामे के बाद अब तक 15 सांसद सस्पेंड, पूरे शीतकालीन सत्र में नहीं ले सकेंगे भाग