जामताड़ा : नारायणपुर प्रखंड के डाक बंगला मैदान में आज दुर्गा पूजा के मौके पर आजसु पार्टी की ओर से दशय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में विभिन्न पंचायत के सैकड़ो की संख्या में दशाय नित्य करने वाले आदिवासी कलाकारों ने भाग लिया. यह कार्यक्रम प्रतियोगिता के आधार पर किया गया, सबसे बेहतर दशाय नित्य का प्रदर्शन करने वाले को उनका प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया. इस मौके पर प्रथम पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार और तृतीय पुरस्कार गांव के दसई ग्रुप ने प्राप्त किया. इनके अलावा जो ग्रुप पुरस्कार से वंचित रह गया था उनको सांत्वान पुरस्कार दिया गया.
मौके पर कार्यक्रम का शुरुआत बड़ी संख्या में आए हुए गांव के माझी हडाम और प्रधान को आजसु पार्टी के केंद्रीय सचिव तरुण गुप्ता ने अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तरुण गुप्ता ने कहा कि अनादि काल से अभी तक यही आदिवासी समाज है, जो आज भी अपनी सभ्यता और संस्कृति और परंपराओं को जिंदा रखे हुए हैं. आज बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान माझी हड़ाम को सम्मानित करने का मौका मिला, यह वही व्यक्ति है जिसके दिशा निर्देश पर आदिवासी समाज में न्याय के साथ-साथ सामाजिक जीवन पद्धति को चलाया जाता है. उन्होंने कहा कि झारखंड बनने के इतने वर्षों के बाद भी इन आदिवासी प्रधान और लोक कलाकारों को झारखंड में जो सम्मान मिलना चाहिए था. आज भी उससे उनको वंचित रखा गया है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता वासुदेव गोस्वामी ने किया. कार्यक्रम रमेश रावत, बम दुबे, इममुदिन अंसारी, पहलू मण्डल, हेमन्त दे, सुकदेव भंडारी, सफ़ुलल, बहादुर पण्डित, सुभाष यादव, बबलू कोल धनेस्वर मुर्मू, राजू मिर्धा, सीतामणी हांसदा, रामकिशोर मरांडी के अलावे आदिवासी धर्मगुरु ग्राम प्रधान माझी हराम के साथ मौके पर बड़ी संख्या में आजसु के पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.