रांची/धनबाद। सिंदरी में हिंसक प्रदर्शन मामले में घायल 2018 बैच के दारोगा हिमांशु कुमार की स्थिति दिन पर दिन गंभीर बनती जा रही है।ऑपेरशन के 9 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक हिमांशु ने आँखें नहीं खोली है। हिमांशु को बेहतर इलाज की जरूरत है। परिजनों और दोस्तों ने ट्वीट कर सरकार से मांग भी की। लेकिन, अभी तक सरकार के तरफ से पुलिस अधिकारियों को कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है।
इधर, हिमांशु की माँ ने कहा कि धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार को फ़ोन करने पर उठाते नहीं हैं। मेरे बेटे की स्थिति दिन पर दिन खराब होते जा रही है। लेकिन, सरकार के तरफ से कोई देखने वाला नहीं है। इधर, कुछ शुभचिंतकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और धनबाद के उपायुक्त को ट्वीट कर बेहतर इलाज की मांग की है। परिजनों ने ट्वीट कर कहा है कि हिमांशु कुमार को एयर लिफ्ट कर सबसे बेहतरीन अस्पताल में इलाज कराया जाए। हालांकि, अभी तक किसी भी आलाधिकारी ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है। दुर्गापुर में चल रहा है हिमांशु का इलाजजानकारी के अनुसार दरोगा हिमांशु कुमार का इलाज दुर्गापुर मिशन अस्पताल में चल रहा है। पिछले 25 अगस्त को सिंदरी में ग्रामीणों के हिंसक प्रदर्शन के दौरान ओपी प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें धनबाद के असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से मिशन दुर्गापुर रेफर कर दिया गया है। वहीं, परिजनों और रिश्तेदारों ने मांग की है कि हिमांशु का इलाज मुंबई, चेन्नई या कोलकाता के बेहतर अस्पताल में इलाज हो। लेकिन, कोई सुनने वाला नहीं है।