बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक स्वाइन फ्लू से संक्रमित 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें बाहरी जिलों के तीन मरीजों की मौत बिलासपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. स्वाइन फ्लू के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू के 144 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 38 मरीजों का इलाज अभी भी जारी है. राज्य के अन्य जिलों में भी स्वाइन फ्लू के मामलों में तेजी देखी जा रही है, विशेषकर दुर्ग और बिलासपुर में. दुर्ग में पांच मरीजों की मौत हुई है, जबकि बिलासपुर में अब तक सात मौतें हो चुकी हैं.

कांटैक्ट ट्रेसिंग में जुटा विभाग

स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है और लक्षण वाले मरीजों का इलाज किया जा रहा है. बिलासपुर में स्वाइन फ्लू के नए मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. जिले के स्वास्थ्य विभाग को देखना होगा कि वे इन बढ़ते मामलों को रोकने में कितनी जल्दी और प्रभावी तरीके से सफल हो पाते हैं.

Share.
Exit mobile version