पटना: पूरे बिहार में मानसून सक्रिय है. ऐसे में एक बार फिर भारी बारिश के आसार बढ़ गए हैं. वहीं बारिश के कारण नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है. कई जगहों पर नदियां इस कदर उफान पर हैं कि इसकी वजह से तटबंध टूट गए हैं. नालंदा में लोकायन नदी का जलस्तर बढ़ने से 4 जगहों पर तटबंध टूट गए हैं. नालंदा में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश के बाद सूखी लोकायन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. ऐसे में बहिलसा अनुमंडल में चार जगहों पर तटबंध टूट गए हैं. इस वजह से दर्जनों गांवों में पानी घुस गया है. वहीं बांध टूटने से कई इलाकों में बाढ़ का संकट गहरा गया है और नदी का पानी निचले इलाकों के गांवों में घुस गया है. कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
पूरा गांव हुआ जलमग्न
वहीं हिलसा प्रखंड के धुरी बिगहा के उत्तर पश्चिम लोकायन नदी के तटबंध में करीब 30 फीट कटाव हो गया. कटाव के कारण धुरी बिगहा, मुरलीगढ़, फुलवरिया, सोहरापुर, कुसेता, छैयासाथ बिगहा गांव व खेत जलमग्न हो गए हैं. घाना बिगहा गांव के पूरब तटबंध टूटने से बेलदारी बिगहा, घाना बिगहा के गांव व खेत जलमग्न हो गए हैं. अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार पदाधिकारियों के साथ कैंप कर रहे हैं. उधर, सूचना मिलते ही नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर राहत कार्य का जायजा लेने मौके पर पहुंचे. जिलाधिकारी ने बताया कि मंडाक्ष बेलदारी बिगहा में बांध टूटने से 70 घरों में पानी घुस गया है. जिससे कई परिवारों के 605 सदस्य प्रभावित हुए हैं. इन परिवारों के लिए राहत शिविर की व्यवस्था की गई है. इधर, सकरी व जिरायन नदी में पानी आ गया है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.