मुंबई : बॉलीवुड गलियारों से शॉकिंग खबर सामने आ रही है. आमिर खान की दंगल फिल्म से चर्चा में आई जूनियर बबीता फोगाट का रोल करने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर ने महज 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. सुहानी के निधन की खबर से फैंस में शोक की लहर है. बताते चले सुहानी भटनागर ने दंगल फिल्म में आमिर खान की छोटी बेटी जूनियर बबीता फोगाट का किरदार निभाया था.
बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले सुहानी का एक्सीडेंट हुआ था जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ. इलाज के दौरान उन्होंने मेडिसिन ली उससे उनके शरीर को काफी नुकसान हुआ था. धीरे-धीरे उनके शरीर में तरल पदार्थ जमना शुरू हो गया और समस्या बढ़ती गई. इस वजह से शरीर में पानी भरने लगा. काफी समय से सुहानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थी जहां उन्होंने 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. सुहानी का अंतिम संस्कार फरीदाबाद के सेक्टर 15 अजरौंदा शमशान घाट पर किया जाएगा.
सुहानी भटनागर दंगल फिल्म से चर्चा में आई थी दरअसल उन्होंने इस फिल्म में आमिर खान की छोटी बेटी यानी जूनियर बबीता फोगाट का रोल प्ले किया था. उनके छोटे से रोल को खूब पसंद किया गया. फिल्म के बाद उन्होंने कई टीवी ऐड भी किए थे और उनके पास फिल्मों के भी ऑफर आने लगे, लेकिन उन्होंने कुछ दिनों के लिए एक्टिंग को दूर रखा और अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाया. हालांकि एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि वह जल्द ही फिल्में लौटना चाहेंगी. सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर सुहानी 2021 से एक्टिव नहीं थीं. फिलहाल 19 वर्ष की छोटी सी उम्र में निधन से सभी हैरान है.
इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु के पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 9 की मौत, 6 घायल