Darbhanga : बिहार में आज यानी रविवार की सुबह सवेरे हर्ष फायरिंग में एक डांसर को गोली लग गई. घटना दरभंगा जिला के जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा की है. जख्मी हालत में डांसर को आनन-फानन में इलाज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाद के दौरान उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार जोगियारा पंचायत स्थित जोगी बाबा मंदिर के पास जोगियारा निवासी पूर्व सैनिक राम विनय सिंह की बेची राजन कुमार सिंह की शादी कल यानी 21 अप्रैल को होने वाली थी. बीती देर रात एवं रविवार की अलसुबह करीब 2:30 बजे उनके आवास पर हल्दी की रस्म के दौरान गीत और नृत्य का कार्यक्रम चल रहा था.
रस्म के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में एक डांसर बुरी तरह जख्मी हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही जख्मी डांसर को दरभंगा के एक निजी अस्पताल में ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार राम विनय सिंह पूरे परिवार के साथ मुजफ्फरपुर में रहते हैं. शादी के मौके पर दो-तीन दिन पूर्व ही अपने गांव जोगियारा आए एवं शादी की तैयारी में जुट गए.
कई राउंड चलाई गई गोलियां
पड़ोसियों ने बताया कि कार्यक्रम देर रात शुरू होने के कारण हम लोग अपने अपने घर में सो रहे थे. उसी दौरान फायरिंग की आवाज सुनाई दी. जब तक हम लोग कुछ समझते तब तक जख्मी डांसर को लेकर परिवार के लोग अस्पताल निकल चुके थे. बताया जा रहा है कि हर्ष फायरिंग के दौरान कई राउंड गोलियां चली. इसमें एक गोली डांस कर रही डांसर के पेट में लगी. इस घटना में डांसर के पेट से आंत बाहर निकल गई.
घटना की इंफॉर्मेशन मिलते ही जाले थाना प्रभारी संदीप कुमार पाल के नेतृत्व में विनय कुमार, कपिल अख्तर आदि पुलिस पदाधिकारी स्पॉट पर पहुंचे तथा वरीय पुलिस अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर टू ज्योति कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी ली. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.
Also Read : नदी के नीचे 22 मीटर की गहराई में बनाया गया यह मेट्रो स्टेशन, देखिये पहली झलक