बोकारो: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो संतोष कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. न्याय सदन सभागार में न्यायिक पदाधिकारी, कर्मचारी एवं पीएलबी आदि को मतदान की शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सुचारू संपादन में मतदान बहुत ही महत्वपूर्ण है. मतदाता उचित प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं. सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.

मौके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय आलोक कुमार दुबे, पीठासीन पदाधिकारी श्रम न्यायालय अनुज कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम पवन कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय  राजीव रंजन, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ योगेश कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी  दिव्या मिश्रा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लूसी सोसेन तिग्गा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के सचिव निभा रंजन लकड़ा एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण, कर्मचारीगण, पीएलबीगण आदि उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्वीप कार्यक्रम का आयोजन, निकाली गई जागरूकता रैली

Share.
Exit mobile version