बोकारो: भारत की प्रमुख सीमेंट कंपनी डालमिया भारत लिमिटेड (डीबीएल) की कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) शाखा, डालमिया भारत फाउंडेशन (डीबीएफ) ने प्लांट परिसर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में रेड क्रॉस सोसाइटी ब्लड बैंक बोकारो के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन डालमिया सीमेंट (जेसीडब्लू), बोकारो के उप कार्यकारी निदेशक और यूनिट हेड प्रिय रंजन द्वारा फीता काटकर तथा स्वयं रक्तदान कर उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जेसीडब्लू ईकाई प्रमुख प्रिय रंजन ने कहा की रक्तदान महादान है एवं रक्तदान करने से कई लोगों का जीवन बचाया जा सकता है. उन्होंने शिविर में उपस्थित रक्तदाताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया. वहीं रेड क्रॉस सोसाइटी ब्लड बैंक के डॉ यू मोहंती ने कहा कि इस प्रकार के शिविर का आयोजन के लिए डालमिया सीमेंट बोकारो एवं सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने सभी प्रकार के ब्लड से संबंधित आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भविष्य में तत्पर रहने की इच्छा व्यक्त की.
इस दौरान संयंत्र के ईकाई प्रमुख ने स्वयं रक्तदान किया जिससे सभी डालमिया सीमेंट (जेसीडब्लू), बोकारो परिवार के सदस्य ने उत्साहित होकर कतारबद्ध तरीके से खड़े होकर रक्तदान किया. शिविर में कुल 52 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. रेड क्रॉस सोसाइटी ब्लड बैंक के प्रतिनिधि द्वारा प्राप्त रक्त का संचयन करते हुए ब्लड बैंक में जमा लिया गया. शिविर में उपस्थित सभी दाताओं के द्वारा इस प्रकार के शिविर को लेकर काफी हर्ष व्यक्त किया गया. मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी ब्लड बैंक के डॉक्टर यू मोहंती एवं उनके सहयोगी रंजन कुमार लैब टेक्नीशियन, मिस मुजीबा खानम काउंसलर, सचिन कुमार, विकास कुमार तथा डालमिया सीमेंट बोकारो स्थित स्वास्थ्य केंद्र के डॉ संतोष कुमार एवं उनके सहयोगी शिव कुमार मिश्रा, राजीव कुमार सिंह, बैज नाथ, सनातन, फागु महतो, धनन्जय कुमार ओहदार, संयंत्र के डॉ बलराम पंडा मानव संसाधन विभाग के मुख्य, सुभाष कुमार महाप्रबंधक लाइन 1 तथा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.