धनबाद : दलित कांग्रेस एकता मंच के बैनर तले कोंग्रेसियो ने अपने ही पार्टी के पदाधिकारियों के खिलाफ धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर सत्याग्रह आंदोलन के तहत धरना प्रदर्शन किया. दलित कांग्रेस एकता मंच में शामिल लोगो का कहना था की दलितों को धनबाद जिला और झारखंड में कोई पद नही दिया गया है. कांग्रेस पार्टी में दलित उपेक्षित महसूस कर रही है. कांग्रेस दलित मोर्चा के पिंटू तुरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं धनबाद जिला अध्यक्ष संतोष सिंह के द्वारा सभी दलितों के साथ सौतेला दुर्व्यवहार किया जा रहा हैं जिसके खिलाफ़ दलित एकता मंच द्वारा सत्याग्रह किया जा रहा है. कहा की हमलोग कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही है बावजूद राजेश ठाकुर एवं संतोष सिंह दलित को अपमानित करते हुए नए-नए सदस्यों का जोड़ने का कार्य कर रहे हैं लेकिन दलितों को पदाधिकारी नही बनाया जा रहा है. साथ ही हम सभी दलित समाज में फूट डालने की प्रयास किया जा रहा हैं यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कहा कि हम सभी दलित परिवार कांग्रेस पार्टी से मांग करते हैं कि प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं धनबाद जिला अध्यक्ष संतोष सिंह को पद से तत्काल हटाए जाय नहीं तो या आंदोलन और भी उग्र होगा. क्योंकि सभी कांग्रेस दलित एकता मंच के कार्यकर्ता इस मामले को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तक बात पहुंचाने का कार्य करेंगे.
इसे भी पढ़ें: पारुल सिंह ने संभाला सरायकेला एसडीओ का पदभार
रांची: रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में JSSC (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) के एक कर्मी…
जामताड़ा: इंडिया गठबंधन की अप्रत्याशित जीत तथा चौथी बार हेमंत सोरेन के सीएम बनने की…
जामताड़ा : शुक्रवार को जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस…
पुरी: मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा यात्रा…
रांची: राजधानी में अपराध खत्म करने के लिए रांची पुलिस संगठित अपराध करने वाले गिरोह…
खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक यात्री बस…
This website uses cookies.