नई दिल्ली : सर्वोच्च तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने प्रस्तावित गंगटोक और सालुगाड़ा की यात्रा टाल दी है. उन्होंने सिक्किम में हुई आपदा के मद्देनजर आगामी 16 से 22 अक्टूबर के बीच प्रस्तावित यात्रा स्थगित कर दी है. दलाई लामा के सचिवालय ने यात्रा स्थगित होने से लोगों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है. वहीं, सिक्किम के लोगों और सरकार के साथ एकजुटता जताई है.
क्यों टाली गई यात्रा
हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला स्थित दलाई लामा के सचिवालय ने एक बयान में कहा है कि सिक्किम में बाढ़ के कारण हुई हालिया आपदा और प्रशासन के राहत प्रयासों पर फोकस को देखते हुए, परम पावन दलाई लामा की 16 से 22 अक्टूबर तक होने वाली गंगटोक एवं सालुगाड़ा की यात्रा को अगली सूचना तक टाल दी गई है.