रांची : डेली मार्केट में अगलगी की घटना के बाद जिला प्रशासन की टीम आज गुरुवार को घटनास्थल पहुंची. यह टीम रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने गठित की है. टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे परिसर का सर्वे किया. सर्वे टीम में शामिल अंचल अधिकारी, शहर मुंशी राम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों एवं प्रभावितों से अगलगी के कारण की जानकारी ली एवं हुए नुकसान के बारे में पूछा.

प्रभावितों को दी जाएगी सहायता राशि

अंचल अधिकारी मुंशी राम ने प्रभावितों को बताया कि ज़िला प्रशासन द्वारा उन्हें आपदा प्रबंधन (अगलगी) अंतर्गत नियम अनुसार सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने सभी प्रभावितों को अपने दुकान के आकार एवं हुए नुकसान से संबंधित आवेदन प्रपत्र में उपलब्ध कराने को कहा ताकि, प्रक्रिया आगे बढ़ाया जा सके.

इसे भी पढ़ें: चेक डैम निर्माण में अनियमितता, विधायक प्रतिनिधि ने की विभागीय जांच की मांग

Share.
Exit mobile version