साहिबगंज। साहिबगंज में हुए 1000 करोड़ के अवैध खनन घोटाले में ईडी के आरोपित दाहू यादव के भाई और साहिबगंज जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव को शुक्रवार रात साहिबगंज पुलिस ने उसके भट्टा स्थित आवास से गिरफ्तार किया है। दाहु यादव और उसके भाई सुनील यादव ईडी के फरार आरोपित थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए कई बार प्रयास किया गया था, लेकिन हर बार ये लोग पुलिस को चकमा देने में सफल रहे।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भी दाहू यादव की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज करते हुए ईडी के समक्ष समर्पण होने का आदेश दिया था। इसके बाद ही साहिबगंज पुलिस द्वारा यह गिरफ्तारी हुई हैं, जिसमें मुफ्फसिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, नगर थाना से एस आई जगन्नाथ पान, जिरवाबाड़ी ओ पी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे। पूर्व में ईडी कोर्ट के आदेश पर दाहू यादव की कुर्की जब्ती भी पुलिस द्वारा की गई थी। इसके बावजूद भी दाहू यादव और सुनील यादव फरार चल रहे थे।