मुंबई : बॉलीवुड के किंग खान को फिल्म पठान के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला है. दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब जीतने पर शाहरूख खान ने खुशी जताई. वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड नयनतारा को मिला. अवॉर्ड मिलने के बाद शाहरुख खान ने मजेदार स्पीच दी थी. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
शाहरुख ने कही मजेदार बात
शाहरुख ने कहा- शुक्रिया सारी ज्यूरी मेंबर का जिन्होंने मुझे बेस्ट एक्टर के लायक समझा और बहुत साल हो गए मुझे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं मिला तो ऐसे लगने लगा था कि अब मिलेगा ही नहीं. मुझे बहुत खुशी है. मुझे अवॉर्ड बहुत अच्छे लगते हैं, मैं थोड़ा लालची हूं, ग्रीडी हूं. मेरे से ज्यादा विनोद चोपड़ा को अच्छे लगते हैं. हम दोनों शेयर कर लेंगे विनोद.
इन सितारों को भी मिला पुरस्कार
वहीं, जवान में शाहरुख के साथ नजर आईं अभिनेत्री नयनतारा को उनके कौशल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है. सुपरस्टार शाहरुख खान ने नयनतारा को पुरस्कार प्रदान किया. 2023 की सुपरहिट फिल्म एनिमल के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा को समारोह में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के खिताब से नवाजा गया है. इसके अलावा, 2024 में बड़े पर्दे पर आई फिल्म सैम बहादुर में पूर्व सैन्य प्रमुख का किरदार निभाने के लिए विक्की कौशल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (क्रिटिक्स) का पुरस्कार मिला है.
इसे भी पढ़ें: एसटीजी आउटसोसिंग के वाहन पर अपराधियों ने की बमबाजी, कर्मचारियों में दहशत का माहौल