JoharLive Desk
नयी दिल्ली : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भारतीय फिल्मों में आजीवन महत्वपूर्ण योगदान के लिए देश के सबसे प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हिंदी फिल्मों में ‘लीजेंड’ बन गये अमिताभ बच्चन को सर्वसम्मति से दादा साहेब पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्होंने दो पीढ़ियों को अपने अभिनय और मनोरंजन से न केवल प्रभावित किया है बल्कि प्रेरित भी किया है।
श्री जावड़ेकर ने कहा कि श्री बच्चन को यह सम्मान मिलने से न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ी है।