JoharLive Desk
मुंबई: बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपने दोस्त पुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत को लांच करने जा रहे हैं। बॉलिवुड में सलमान को गॉडफादर माना जाता है। वह पिछले कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के बच्चों को लॉन्च कर अपनी दोस्ती निभा रहे हैं। अपने प्रॉडक्शन की फिल्म ‘हीरो’ में उन्होंने अपने दोस्त आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी को लॉन्च किया था। सूरज-आथिया के बाद सलमान ने मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल और अपने बिजनस मैन दोस्त के बेटे जहीर इकबाल को फिल्म ‘नोटबुक’ से लॉन्च किया। अब सलमान की नजर अपने एक और खास दोस्त पुनीत इस्सर के बेटे सिद्धांत इस्सर पर है।
सलमान अपने प्रॉडक्शन की एक फिल्म से सिद्धांत को लॉन्च करेंगे। पुनीत ने बताया,“हम और सलमान तो बेटे को लॉन्च करेंगे ही करेंगे। हम काम भी कर रहे हैं साथ में। सलमान मेरे निर्देशन में बनने वाली एक सीरीज को प्रोड्यूस कर रहे हैं और मैं उस सीरीज का लेखन और निर्देशन कर रहा हूं। उस सीरीज की कहानी, डायलॉग और स्क्रीनप्ले मेरे बेटे सिद्धांत ने साथ में लिखा है। सलमान को सिद्धांत बहुत पसंद हैं, सलमान चाहते हैं कि सिद्धांत के साथ कुछ काम करें। सिद्धांत को एक हॉरर फिल्म ऑडिशन में सिलेक्ट होने के बाद मिली है। बेटे का हौसला बढ़ाना जरूरी है। यह फक्र की बात है कि यह फिल्म भले छोटी है, लेकिन सिद्धांत को बल-बूते पर मिली है, इससे बड़ी फक्र की बात क्या हो सकती है।