नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने 5वें और 6वें वेतन आयोग के तहत सैलरी मिलने वाले कर्मचारियों की 15 फीसदी से लेकर 18 फीसदी तक का महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है. यह मंहगाई भत्ता 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगा. 16 नवंबर को जारी ऑफिस मेमोरेडम में कहा गया है कि डिपॉर्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइसजेज के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा हुआ है.
मेमोरेडम में कहा गया है कि CDA पैटर्न पे स्केल पर 5वें वेतन आयोग के तहत CPSEs कर्मचारियों के वेतन में इजाफा किया गया है. इन कर्मचारियों को दो पार्ट में बांटा गया है. पहले वे कर्मचारी, जिन्हों ने 50 फीसदी डीए मर्जर का लाभ नहीं लिया है. उनके डीए को 462% से बढ़ाकर 477% कर दिया गया है. दूसरी कैटेगरी के तहत 50 फीसदी डीए मर्जर का लाभ लेने वाले कर्मचारियों का डीए 412 फीसदी से बढ़ाकर 427 फीसदी कर दिया गया है.
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑफिस मेमोरेडम में कहा गया है कि छठे वेतन आयोग के पूर्व संशोधित वेतनमान या ग्रेड वेतन पाने वाले पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों के लिए मौजूदा महंगाई भत्ता 212 फीसदी से बढ़ाकर 230 फीसदी कर दिया है, जिसका मतलब है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 18 फीसदी का इजाफा किया गया है. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगी. 18 फीसदी डीए बढ़ोतरी से कर्मचारियों की सैलरी में 7 हजार रुपये तक का इजाफा हो सकता है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया है. महंगाई भत्ते में ये बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से प्रभावी है. केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था, लेकिन छठवें और पांचवे वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान नहीं किया था.
इसे भी पढ़ें: जलसहिया मौत मामला: सरकारी नौकरी और उच्च स्तरीय जांच की मांग
रांची: रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में JSSC (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) के एक कर्मी…
जामताड़ा: इंडिया गठबंधन की अप्रत्याशित जीत तथा चौथी बार हेमंत सोरेन के सीएम बनने की…
जामताड़ा : शुक्रवार को जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस…
पुरी: मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा यात्रा…
रांची: राजधानी में अपराध खत्म करने के लिए रांची पुलिस संगठित अपराध करने वाले गिरोह…
खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक यात्री बस…
This website uses cookies.