पटना। जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के आलालपुर गांव में बुधवार सुबह खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लग गई और सिलेंडर ब्लास्ट कर गया।
घटना में घर में मौजूद दो छोटे-छोटे भाई-बहन की झुलस कर मौत हो गई। परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से झुलस गये हैं, जिनको जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले के छानबीन शुरू कर दी है।