रांची: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव के चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना जताई है. इसे मिधिली का नाम दिया गया है, जो चक्रवाती तूफान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा बताया जा रहा है की चक्रवाती तूफान ‘मिधिली’ सुबह 5:30 बजे उत्तर पश्चिमी सीमा रेखा पर ओडिशा पारादीप से 190 किलोमीटर पूर्व और पश्चिम बंगाल के दीघा से 200 किलोमीटर और खेपुपारा से 220 किमी दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित है. आईएमडी ने बताया मिधिली चक्रवात उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ते हुए देर रात या फिर 18 नवंबर को सुबह बांग्लादेश के खेपुपारा तट को छुएगा. हालांकि झारखंड में इस तूफान का छीट-पुट असर ही देखने को मिलेगा.
18 नवंबर तक मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह
IMD ने बताया कि गहरा मौसम दबाव उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ता रहेगा और अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. हालांकि IMD ने कहा कि इसका ओडिशा पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा और यह तूफान बांग्लादेश तट की ओर बढ़ जाएगा. बता दें कि इस साल मौसम ने बार-बार करवट ली. इससे पहले भारत के कई हिस्सों में चक्रवाती तूफान बिपोरजॉय का कहर भी इस साल देखा गया. जिसने राजस्थान-गुजरात में खूब तबाही मचाई थी. अब एक और खतरा देश के कई राज्यों के ऊपर मंडराता दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग ने 18 नवंबर तक मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में हवा की गति और तूफान का असर रहेगा. ऐसे में खतरा पैदा हो सकता है.
ओडिशा के कोस्टल एरिया में 45 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है
IMD ने बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की जानकारी देते हुए कहा कि ओडिशा के कोस्टल एरिया में 45 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. जो कि गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी ने बुलेटिन जारी कर कहा है कि 17 नवंबर को पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में और 16 नवंबर को उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. 17 से 18 नवंबर के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. IMD के मुताबिक, 17 और 18 नवंबर को दक्षिण असम और पूर्वी मेघालय में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.