Weather Forecast : राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में एक बार फिर से बादल और कोहरे का साया मंडराता हुआ नजर आ रहा है. आज रविवार की सुबह धुंध के बाद बादल छाए रहे. वहीं, राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश होने के भी आसार हैं. इससे ठंड बढ़ेगी. बता दें कि रांची समेत झारखंड के विभिन्न भागों में शनिवार से ही ठंड काफी बढ़ गयी. रांची समेत कई जिलों के न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई.
कल भी पश्चिमी विक्षोभ का रहेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार, देश के पश्चिमी उत्तरी भाग में पश्चिमी विक्षोभ आने और बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से झारखंड में बादल छाए रहेंगे. रविवार व सोमवार को इसका प्रभाव पर रहेगा. रविवार को सुबह धुंध के बाद बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बारिश होने के आसार हैं. आठ को पलामू और आसपास के शहरों में तो नौ को राजधानी समेत राज्य के अन्य हिस्सों पर असर पड़ेगा. दस से मौसम के साफ होने का पूर्वानुमान है.
रांची का तापमान 3 डिग्री गिरा
रांची में शनिवार को अधिकतम तापमान 25.6 और न्यूनतम 9.8 डिग्री रहा. पिछले 24 घंटों की तुलना में रांची का न्यूनतम पारा 3 डिग्री नीचे गिरा. यह सामान्य से एक डिग्री कम है. रांची का तापमान इस सीजन में पहली बार 10 डिग्री से नीचे गया है वहीं, जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री और न्यूनतम 13.4 डिग्री रहा. इसके अलावा मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 27.7 और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य में सबसे ज्यादा अधिकतम चाईबासा का 31.8 डिग्री रहा.
क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में आज से दो दिन मौसम बदला रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण बादल छाएंगे और हल्के दर्जे की बारिश होगी. इससे दिन के पारे में कमी आएगी और ठंड बढ़ेगी. जबकि रात के न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक वृद्धि होगी.