रांची : चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ का असर रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. हल्की बारिश और आकाश में बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. इन दिनों अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सिर्फ 2 डिग्री का फासला रह गया है. जिसके कारण दिन में भी रात जैसी ठंड लग रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल यानी 8 दिसंबर से मिचौंग तूफान के बादल छटेंगे. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार मिचौंग अब कमजोर हो रहा है लेकिन राज्य के सभी हिस्सों में इसका असर कायम है. अगले 24 घंटे में राज्य के उत्तरी हिस्सों में इसका अधिक प्रभाव पड़ेगा. इसके बाद प्रभाव कम होगा. ये तूफान छत्तीसगढ़, ओडिशा और तेलंगाना के भाग से होते हुए आगे बढ़ रहा है. इसका प्रभाव अगले 24 घंटे के अंदर तापमान में गिरावट लाएगा.

रांची सबसे ठंडी रही

पिछले 24 घंटे में सबसे कम 16.2 डिग्री सेल्सियस न्यनूतम तापमान रांची में रिकॉर्ड किया गया. जबकि जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 19.2, मेदिनीनगर का 18.8, देवघर का 18.6, गढ़वा का 18.6 और गिरिडीह का 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

इसे भी पढ़ें: एल खियांग्ते मुख्य सचिव के पद पर योगदान दिया

 

Share.
Exit mobile version