रांची : राजधानी रांची समेत झारखंड के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने जानकारी दी है कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के चलते 24 अक्टूबर को चक्रवाती तूफान ‘दाना’ बनने की संभावना है. इसका प्रभाव झारखंड के कई क्षेत्रों में देखने को मिलेगा.
रांची समेत इन जिलों में आज भारी बारिश
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, 23 अक्टूबर को रांची, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़, दुमका, देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, खूंटी, सरायकेला-खरसांवा, पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम में भारी वर्षा की संभावना है. इस दौरान गर्जन के साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग ने किया अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. चक्रवात के प्रभाव से ठंड भी बढ़ेगी, जिससे पूरे राज्य में ठंडी हवा का अहसास होगा. मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे सूखे पेड़ से दूर रहें और खेतों में काम कर रहे किसान सतर्क रहें. पशुओं को पेड़ों के नीचे न बांधने की सलाह दी गई है.
धनतेरस-दिवाली में कैसा रहेगा मौसम
दाना चक्रवात के प्रभाव से 27 अक्टूबर के बाद झारखंडवासियों को राहत मिलेगी. 26 अक्टूबर को कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, लेकिन 27 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा, जिससे त्योहारों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. लोग 29 अक्टूबर को धनतेरस पर उत्साहपूर्वक खरीदारी कर सकेंगे. इस प्रकार, झारखंड में मौसम के मिजाज में बदलाव आ रहा है, लेकिन त्योहारों पर राहत मिलने की उम्मीद है.
Also Read: जेएमएम ने 35 प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी की, हेमंत सोरेन बरहेट से होंगे उम्मीदवार