देवघर : ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग में रुपए डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाला एक गिरोह देवघर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. इस सिलसिले में पुलिस ने बांका (बिहार) जिले के कटोरिया के पांच युवकों को गिरफ्तार किया है, जो प्रोफेसर कॉलोनी के एक अपार्टमेंट में फ्लैट किराये पर लेकर वहां से साइबर ठगी का धंधा चला रहे थे. ये साइबर अपराधी दिन में लोगों को झांसा देकर उनसे ठगी करते थे और रात में फ्लैट में अय्याशी करते थे. पुलिस ने जब फ्लैट में छापेमारी की तो वहां मौज-मस्ती का सामान देख कर दंग रह गई. फ्लैट में कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त फ्लैट में छापेमारी कर पांच युवकों को गिरफ्तार किया है.
युवकों के पास से पुलिस ने 20 मोबाइल, 45 सिम, 20 एटीएम, 6 लैपटॉप, 5 चेकबुक और लेन-देन से जुड़े पांच रजिस्टर बरामद किया है. रजिस्टर में ठगी की रकम का लेखा-जोखा है. किसने कितनी ठगी की गई और कितना बैंक में जमा कराया गया.
ये युवक 50 से ज्यादा फर्जी गेमिंग का सॉफ्टवेयर बनाकर उससे ठगी करते थे. लोगों को लगता था कि यह सही गेमिंग है, लेकिन असल में वह फर्जी होता था. डायमंड एक्सचेंज बुक, हिटमैन बुक, लोटस बुक सॉफ्टवेयर के माध्यम से तीन पत्ती अंदर बाहर, रिमी सर्कल, एविएटर गेम, जेटेक्स, क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, हॉर्स रिचिंग, पॉलिटिक्स, कबड्डी, इंटरनेशनल कसीनो समेत अन्य गेमिंग में फर्जी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता था.
Also Read: देवघर में डेंगू का कहर, सदर अस्पताल में 10 और सीएचसी-पीएचसी में 5 बेड का वार्ड तैयार
पुलिस की जांच में आया है कि ये साइबर अपराधी छोटी-मोटी रकम को पहले दोगुणा कर लोगों को झांसे में लेते थे. फिर उनसे मोटी रकम दांव पर लगवाते थे. इसके बाद उनसे ठगी कर ली जाती थी.
पुलिस सारे आरोपियों को चल-अचल संपत्ति की जांच करने की तैयारी कर रही है. बताया जाता है कि कुछ साल पहले तक सारे युवक बेरोजगार थे, लेकिन जब से ठगी का धंधा शुरू किया है, तब से महंगी गाड़ियां, आलीशान घर, जमीन, सोने का आभूषण युवकों के पास आने लगे. सारे युवक और उनके परिजनों के बैंक बैलेंस की भी पुलिस जांच करने की तैयारी कर रही है.
Also Read: सदर अस्पताल में अब नहीं सड़ेंगी लाशें, लगेगा डीप फ्रीजर, दुर्गंध से मिलेगी राहत
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.