सरायकेला: आदित्यपुर थाने की पुलिस ने फेसबुक और व्हाट्स एप के जरिए ठगी की घटना को अंजाम देने वाला साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. साइबर ठग बिहार के औरंगाबाद के भरवार गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार ठग पर 16 लाख 45 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप है.
लॉकडाउन के दौरान नौकरी चली गई तो महिला के नाम से फर्जी फेसबुक और व्हाट्स एप ग्रुप बनाया. इस फर्जी आईडी और ग्रुप के माध्यम से महिलाओं से संपर्क करता था और पैसा दोगुना करने का प्रलोभन देकर महिलाओं को शिकार बनाता था. इसी दौरान सरायकेला के आदित्यपुर के रहने वाले नारायण सिंह की पत्नी के संपर्क में आया और पिछले साल फरवरी से लेकर अब तक 16 लाख 45 हजार रुपये ठग लिया. इसी शिकायत पर पुलिस ने साइबर ठग को गिरफ्तार किया.