जामताड़ा: साइबर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के तेलकीयारी तथा मुरलीडीह गांव में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी का नाम महेंद्र यादव, सुनील यादव व विशाल मंडल है. इन लोगों के पास से 11 मोबाइल फोन 13 सिम कार्ड एक आधार कार्ड तथा एक बाइक बरामद किया गया है. यह लोग बिजली बिल जमा करने और क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड बंद होने की बात कह कर फोन करते थे और फिर लोगों के अकाउंट को हैक कर पैसा उड़ा लेते थे.

जामताड़ा साइबर थाना में जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी मांजरुल होदा ने बताया कि इन लोगों ने अभी तक 9 लाख रुपए की ठगी की है. इस मामले में अनुसंधान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहला साइबर अपराधी कैसे ठगी करते थे और कितनी ठगी करते थे यह पता करने में कठिनाई होती थी. लेकिन अब झारखंड सरकार का सॉफ्टवेयर डेवलप हो गया है और यह तुरंत पता चल जाता है.

ये भी पढ़ें:मुखिया ने किया बिरसा सिंचाई कूप का शिलान्यास, 3 लाख 95 हजार रुपए की लागत से होगा निर्माण

Share.
Exit mobile version