धनबाद, चतरा: साइबर फ्रॉड ने लोगों को ठगने का नया हथकंडा अपनाया है. साइबर ठगों ने इस बार सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को झांसा देना शुरू किया है. धनबाद, चतरा समेत कई जिलों के लोगों को शिक्षक नियुक्ति के नाम पर फोन कर पैसे मांगे जा रहे हैं. धनबाद के संदीप कुमार, गंगा दयाल समेत अन्य लोगों को फोन आया था. फोन करने के बाद साइबर ठग की तरफ से कहा जा रहा है कि 10 मिनट में डेढ़ लाख दो शिक्षक की नौकरी हो जाएगी. कहा जा रहा है कि सर आपकी पत्नी ने 2015-16 में शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन किया था. साथ ही साइबर ठगों की तरफ से पूरी जानकारी भी दी जा रही है कि आवेदन करने वाले का नाम क्या है, उसकी जन्मतिथि क्या है. उसकी शैक्षणिक योग्यता क्या है. यह सुनकर सामने वाला भी असमंजस में पड़ जा रहा है कि इतनी जानकारी किसी अंजान व्यक्ति के पास कैसे मौजूद है. हालांकि जिसके पास फोन आया था उन लोगों ने ठग को पैसा नहीं देकर मामले की सूचना संघ प्रतिनिधियों को दी और खुद को ठगी का शिकार होने से बचा लिया.

ठगों के पास है पूरी डिटेल

बड़ी बात यह है कि फोन करने वाला व्यक्ति खुद को डीईओ व डीएसई ऑफिस का कंप्यूटर ऑपरेटर बता रहा है. वह आवेदन को पढ़कर सुनाता है. जानकारी सुनने के बाद लोग आश्चर्य में पड़ जाते हैं. कई लोग सही मान लेते हैं, तो कई जांच कर रहे हैं तो यह सामने आ रहा है कि साइबर फ्रॉड है. सवाल उठ रहा है कि आखिर आवेदकों की जानकारी साइबर फ्रॉड तक कैसे पहुंची। निश्चित रूप से आवेदकों की जानकारी कहीं-न- कहीं से लीक हुई है.

Share.
Exit mobile version