रांची। एयरटेल डिजिटल टीवी कस्टमर केयर के नाम से फोन कर ठगी करने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है। इस संबंध में चेशायर होम रोड निवासी महेंद्र कुमार यादव ने सदर थाने में साइबर अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि उनके मोबाइल नंबर पर एयरटेल डिजिटल टीवी कस्टमर केयर के नाम से फोन आया। फोन करने वाला बताया कि मैं एयरटेल डीटीएच कस्टमर केयर से बोल रहा हूं। उसके कहने पर यादव ने प्ले स्टोर से रस्ट डेस्क एप्स मोबाइल में डाउनलोड किया। उसके बाद एयरटेल डिजिटल टीवी ऐप पर 50 रुपये का रिचार्ज करवाया। रिचार्ज करने के बाद उनके एचडीएफसी बैंक से कुल एक लाख 98 हजार 949 रुपये तुरंत तीन बार में कट गया।