रांची : रांची साइबर थाना की पुलिस ने 48 वर्षीय इंद्रजीत सिंह को जमशेदपुर के घोड़ाबांधा तिलता बस्ती से गिरफ्तार कर लिया है. उसे 14,15,407 रुपये की साइबर ठगी (Cyber Criminal) के आरोप में पकड़ा गया है. आरोपी के पास से एक मोबाइल, सिम कार्ड, लैपटॉप, चार पासबुक, चार चेकबुक, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किए गए हैं. साइबर फ्रॉड का मामला अगस्त 2024 में दर्ज किया गया था.

ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा

इंद्रजीत ने पीड़ितों को टेलीग्राम पर विभिन्न मोबाइल नंबरों के जरिए संपर्क कर ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा दिया. उसने एक वेबसाइट लिंक भेजकर पीड़ितों से अपना आईडी बनाने के लिए कहा और शुरुआत में कुछ पैसे डालकर विश्वास हासिल किया. बाद में इंद्रजीत ने पीड़ितों को ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा का झांसा देकर उनसे पैसे जमा करवाए. एक दिन में उसके इंडसइंड बैंक के खाते में 1.5 करोड़ रुपये जमा हुए.

विभिन्न राज्यों में 27 शिकायतें दर्ज

पुलिस ने बताया कि इंद्रजीत की ठगी से हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, केरल और कर्नाटक में 27 शिकायतें दर्ज की गई हैं. सीआइडी ने इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.

Share.
Exit mobile version