Joharlive Team

देवघर। गुमला जिला में कार्यरत प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी को फोन कर उनके खाते से 3 लाख ठगी करने के मामले में साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रशिक्षु आईपीएस ने झारखंड पुलिस के पोर्टल पर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराया था। पूरे मामले की जानकारी एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा को मिली। उन्होंने साइबर इंस्पेक्टर संगीता कुमारी को जांच का निर्देश दिया।

इंस्पेक्टर संगीता ने टेक्निकल टीम की मदद से मामले की जांच  करते हुए उद्भेदन कर लिया हैं। इस मामले में मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिमरजोर गांव से आरोपी युवक ललन कुमार मंडल (20) को मोहनपुर पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं युवक के पास से दो मोबाइल, दो सिम कार्ड, एक बाइक और घटना में प्रयुक्त मोबाइल सिम कार्ड भी बरामद कर लिया हैं। एसपी ने बताया कि उक्त युवक ने मोबाइल संख्या 9064316349 से अपने को बैंक ऑफ बड़ौदा का अधिकारी बताते हुए आईपीएस अधिकारी को फोन कर नया डेबिट कार्ड सत्यापन करने के लिए ओटीपी भेजा और उसे शेयर करने को कहा। शेयर करते ही

आईपीएस के खाते से तीन लाख रुपया कट गया।जैसे ही रुपया कटा प्रशिक्षु आईपीएस ने मामले की जानकारी संबंधित थाना को दिया वही ऑनलाइन एफआईआर दर्ज किया गया और गंभीरता से लेते हुए एसपी ने साइबर सेल के पुलिस निरीक्षक संगीता कुमारी के नेतृत्व में मामले की जांच करने का निर्देश दिया और निर्देश के बाद घटना का उद्भेदन हुआ और युवक की भी गिरफ्तारी हो गई पुलिस मामले की जांच  में जुटी है।

Share.
Exit mobile version