Johar live desk: इंडियाज गॉट लेटेंट मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल का कहना है कि यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा और रणवीर अलाहाबादिया सहयोग नहीं कर रहे हैं। महाराष्ट्र साइबर सेल का कहना है कि उनके द्वारा समन का जवाब नहीं दिया जा रहा है। दरअसल महाराष्ट्र साइबर सेल ने पूछताछ के बाद जांच के लिए हाजिर होने के संदर्भ में समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और रणवीर अलाहाबादिया को पूछताछ के लिए समन भेजा था। इस समन के बाद केवल समय रैना और आशीष चंचलानी ही साइबर सेल के सामने हाजिर हुए थे।
वहीं महाराष्ट्र के साइबर सेल द्वारा दिए गए समन का रणवीर अलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा ने कोई जवाब नहीं दिया है। इसलिए महाराष्ट्र साइबर पुलिस उनके खिलाफ लीगल एक्शन भी ले सकती है। बता दें कि इससे पूर्व अपूर्वा मखीजा और रणवीर अलाहाबादिया ने दावा किया था कि सोशल मीडिया और अन्य प्लैटफॉर्म्स पर उन्हें धमकी भरे मैसेज भी आ रहे हैं। हालांकि दोनों ने इसे लेकर पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। बता दें कि कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस अपूर्वा मखीजा इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के कारण पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है।
अपूर्वा मखीजा की सोशल मीडिया पर वापसी
1 अप्रैल 2025 को अपूर्वा ने अपने इंस्टाग्राम पर से सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे। इसके एक सप्ताह बाद यानी मंगलवार 8 अप्रैल को उन्होंने सोशल मीडिया पर वापसी की। अपूर्वा को मिल रही धमकियों के स्क्रीनशॉट को भी अपूर्वा ने शेयर किया। उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा लिखा, ‘कहानीकार से कहानी को दूर मत करो।’ ये दोनों पोस्ट वायरल हुए और लोग लगातार इस बारे में चर्चा करते रहे। अब दो दिन बाद बुधवार को उन्होंने अपने YouTube चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें इंडियाज गॉट लेटेंट कैसे मिला।
Also read:बकरे की बली चढ़ाने जा रहे थे, पर चली गयी चार लोगों की जान… जानिये कैसे
Also read:CSK से क्यों बाहर हुए ऋतुराज गायकवाड़…जानें वजह