Johar live desk: साइबर अपराध की दुनिया में एक नया खुलासा हुआ है, जिसमें सिंगापुर में हुए साइबर ठगी के मामलों में बिहार के कुछ जिलों का नाम सामने आया है। जांच एजेंसियों को पता चला है कि इस ठगी में लूटी गई रकम भारत, खासकर बिहार के नालंदा और नवादा जिलों में ट्रांसफर की गई है। इस खुलासे के बाद अब CBI इन जिलों में ऑपरेशन शुरू करने जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, सिंगापुर में रहने वाले कई लोगों को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया था। ठगी गई रकम को भारत में मौजूद उनके एजेंटों के बैंक खातों में ट्रांसफर कराया गया और बाद में पटना, नालंदा और नवादा के बैंक खातों के जरिए निकाला गया।
CBI का मानना है कि यह एक अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। जांच एजेंसी इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि बिहार में बैठे कौन-कौन लोग इस फ्रॉड में शामिल थे और उनकी भूमिका क्या थी।
बिहार के पांच जिले – नालंदा, नवादा, शेखपुरा, जमुई और पटना – साइबर क्राइम के लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जा रहे हैं। यहां के बैंक खातों का इस्तेमाल ठगी की रकम को निकालने और ट्रांसफर करने के लिए किया जा रहा है।
CBI जल्द ही इन जिलों में बड़े पैमाने पर छापेमारी कर सकती है और साइबर ठगों के गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है। इस कार्रवाई में सीबीआई को उम्मीद है कि वह इस अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम नेटवर्क के तार को काटने में सफल होगी और आगे ऐसी घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।
Also read: रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार को पद से हटाया, काम करने के तरीके से थे असंतुष्ट…