बेंगलुरु : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैड को 8 विकेट से बुरी तरह हराकर वर्ल्ड कप के प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल कर दिया है. इस जीत के बाद एक ओर जहां श्रीलंकाई टीम को वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में दो स्थान का फायदा हुआ है. श्रीलंका के खाते में चार अंक हो गए हैं और श्रीलंका सातवें से पांचवें पायदान पर पहुंच गई है. वहीं, श्रीलंका की इस जीत से पाकिस्तान को जोर का झटका लगा है. कई दिनों से 5वें नंबर पर काबिज पाकिस्तान टीम अब छठे स्थान पर खिसक कर पहुंच गई है. हालांकि अंक को लेकर श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों बराबरी पर हैं. लेकिन, रन रेट के मामले में श्रीलंका ने बाजी मार ली है.
इसे भी पढ़ें : पैसे के बदले सवाल मामले में बवाल, महुआ पर नरमी बरतने की सलाह पर निशिकांत का ऐतराज
इतना ही नहीं, श्रीलंका की इंग्लैंड पर प्रचंड जीत से अफगानिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड को भी एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है. अफगानिस्तान 7वें, बांग्लादेश 8वें और इंग्लैंड की टीम 9वें नंबर पर खिसक कर पहुंच गई हैं. हालात ऐसे हैं कि बांग्लादेश और इंग्लैंड सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर आ गए हैं. दोनों के सिर्फ दो-दो अंक हैं. वहीं, नीदरलैंड अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें पायदान पर है. वहीं, मेजबान भारत 10 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है. भारत ने अपने सभी पांच मैच जीते हैं. साउथ अफ्रीका दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर हैं. दोनों के आठ-आठ पॉइंट्स हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया 6 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. बता दें कि सभी 10 टीमें अब तक पांच-पांच मैच खेल चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें : बिग बॉस-17: अंकिता-विक्की में झगड़ा, फूट-फूटकर रोई एक्ट्रेस, नेटिजन्स ने किया ट्रोल
इंग्लैंड वर्सेस श्रीलंका मैच की बात करें तो जोस बटलर ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. हालांकि, इंग्लैंड के बल्लेबाज उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. इंग्लैंड की पारी 33.2 ओवर में 156 रन पर सिमट गई. बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो ने 30 और डेविड मलान ने 28 रन जोड़े. वहीं, श्रीलंका ने 25.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर विजयी परचम लहराया. ओपनर पथुम निसांका ने 83 गेंदों में नाबाद 77 रन जुटाए. सदीरा समरविक्रमा 54 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 137 रन की अटूट साझेदारी हुई.
इसे भी पढ़ें : बिहार के छपरा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा पर पथराव, भिड़े दो गुट, 6 जख्मी, 10 हिरासत में
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
This website uses cookies.