नई दिल्ली : भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी टूर्नामेंट में नया इतिहास रच दिया है. इस क्रम में उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर का भी रिकार्ड तोड़ दिया है. जी हां, भारत के चेज मास्टर विराट कोहली ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मैच में 48वां वनडे इंटरनेशनल शतक जड़ते हुए भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई. किंग कोहली की इस करिश्माई पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. इसी के साथ उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड धराशायी कर दिया है. कोहली आईसीसी मेचों में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
कप्तान रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ा
भारत के बल्लेबाज विराट कोहली ने 11वीं बार आईसीसी टूर्नामेंट के मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया है. आईसीसी टूर्नामेंट में टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है. इन तीन तरह के टूर्नामेंटों में विराट कोहली ने अब तक कुल 11 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किया है, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 10 बार ये खिताब अपने नाम किया था. वहीं, तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जो 9 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत चुके हैं. इतने ही खिताब युवराज सिंह भी जीते हैं.
भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
11-विराट कोहली
10-सचिन तेंदुलकर
9-रोहित शर्मा
9-युवराज सिंह