धर्मशाला : वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला आज 22 अक्टूबर को बेहद रोमांचक होने वाला है. मेजबान भारत व न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जोरदार टक्कर है. क्योंकि दोनों टीमें इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रही हैं. फिलहाल भारत व न्यूजीलैंड दो ऐसी टीमे हैं, जो अब तक इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी हैं. ऐसे में धर्मशाला में होने वाले इस मुकाबले में जोरदार टक्कर होना है. दोनों ही टीमों के जीतने के 50-50 चांस हैं. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू हुआ. भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करने का विकल्प चुना है. वहीं, टीम में हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह सूर्यकुमार यादव व मोहम्मद शमी आ गए हैं. वहीं, 9 ओवर में भारत ने न्यूजीलैंड के दो विकेट चटका दिए हैं. न्यूजीलैंड के 26 रन हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : भाजपा का झामुमो पर पलटवार, कहा- झामुमो के नेता पुराने टेप रिकॉर्डर की तरह
जो जीता वही नंबर 1
जो भी टीम यह मैच अपने नाम करेगी वह पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर आ जाएगी. इस समय कीवी टीम पहले व भारत दूसरे नंबर पर है. दोनों टीमों ने अब तक 4-4 मैच जीते हैं. फर्क सिर्फ रन रेट में है. ऐसे में अगर रोहित सेना कीवी टीम को हराएगी तो टॉप पर होगी. ऐसे में इस मैच का रोमांच चरम पर होने वाला है. जानते हैं भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस महामुकाबले में पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें : महुआ को लेकर निशिकांत का नया दावा, बोले-दुबई में हुआ संसद की मेल आईडी का इस्तेमाल
जानें पिच का कैसा है मिजाज
एक्सपर्ट्स की मानें तो धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. तेज हवाओं और आसमान में बादल रहने की वजह से गेंद काफी ज्यादा स्विंग करती है. ऐसे में तेज गेंदबाजों का धर्मशाला में बोलबाला होना तय है. साथ ही साथ पिच पर बाउंस भी अच्छा रहता है, जिसके चलते बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है.
टॉस जीतने पर बल्लेबाजी या गेंदबाजी?
विशेषज्ञों की मानें तो शुरुआती ओवर में बल्लेबाजों ने संभलकर खेल लिया तो निश्चित तौर पर बड़ा स्कोर भी बोर्ड पर टंग सकता है. मिडिल ओवर में स्पिनर्स भी अच्छा कर सकते हैं. इस मैदान में अब तक कुल 7 वनडे मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 3 पहले बल्लेबाजी और 4 दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. वहीं, टीम इंडिया ने इस मैदान पर 4 वनडे खेले हैं, उनका रिकॉर्ड इधर 50-50 रहा है. रात को धर्मशाला में ड्यू फैक्टर भी देखने को मिल सकता है. ऐसे में जो कप्तान टॉस जीतेगा, वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगा.
कहीं बारिश में धूल न जाए महामुकाबला
इन सबके बीच निराशाजनक खबर है कि हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से अगले 48 घंटे के लिए मौसम खराब होने की सूचना जारी की गई है. उच्च पर्वतीय क्षेत्र में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश की सूचना जारी की गई है. ऐसे में सभी लोगों की नजर धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच पर टिकी हुई है. लोग यही कामना कर रहे हैं कि रविवार के दिन मौसम बिल्कुल साफ रहे और मौसम की वजह से किसी तरह की कोई समस्या ना हो. मौसम विभाग के अनुसार, धर्मशाला में आज बारिश हो सकती है. धर्मशाला में करीब 3 घंटे तक लगातार बारिश होने के आसार हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेवॉन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.