पुणे : वर्ल्ड कप 2023 में आज 19 अक्टूबर को भारत व बांग्लादेश के बीच मुकाबला होना है. टूर्नामेंट का यह 17वां मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है. एक ओर जहां भारतीय टीम शुरुआती तीनों मैचों में जीत दर्ज की है और अब बांग्लादेश के खिलाफ भी यह लय जारी रखते हुए टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं, दूसरी ओर वर्ल्ड कप 2023 में दो उलटफेर हो चुके हैं और भारत के खिलाफ पिछले चार मैचों में बांग्लादेश के रिकॉर्ड को देखते हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम कोई जोखिम लेना नहीं चाहेगी. बता दें कि बांग्लादेश पिछले चार वनडे में से तीन में भारत को हरा चुका है. इसमें हालिया मैच एशिया कप का है, जहां उसने भारतीय टीम को छह रन से हराया था. बांग्लादेश की टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती रोहित शर्मा से निपटने की होगी. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2015 (मेलबर्न) विश्व कप मैच में 137 और 2019 (बर्मिघम) विश्व कप में 104 रन की पारियां खेली हैं.

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब के खेलने पर संशय

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के खेलने पर संशय है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में वह चोटिल हो गए थे और पूरी तरह फिट नहीं है. बांग्लादेश ने विश्व कप में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी, लेकिन बेहतर टीमों के खिलाफ दो हार ने बांग्लादेश को कुछ हद तक हताश किया है. लगातार तीसरी हार के बाद टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना काफी कठिन हो जाएगा. लिटन दास और मेहदी हसन मिराज ने एक-एक अर्द्धशतक लगाए हैं, लेकिन युवा बल्लेबाज नजमुल हसन शंटो और तौहीद हृदय उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान लय हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं.

जानें किसमें है कितना दम

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हसन शंटो, तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, महेदी हसन, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब.

Share.
Exit mobile version