लखनऊ : वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दो मैचों में हारने के बाद आखिरकार ऑस्ट्रेलिया की टीम का खाता तीसरे मैच में खुल गया है. लखनऊ में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हरा दिया. लेकिन इस मैच में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला, जहां डेविड वॉर्नर ने अपना फ्रस्ट्रेशन अंपायर पर ही निकाल दिया. ये सब उनके विकेट के कारण हुआ, क्योंकि वे जब एलबीडब्ल्यू आउट हुए तो यह अंपायर्स कॉल था और ऐसे में उनको पवेलियन लौटना पड़ा, जिससे वे नाराज दिखे. इस पर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने आईसीसी से एक्शन लेने की मांग कर डाली है.

क्या है मामला

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर चौथे ओवर की पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दे दिए गए. गेंद लेग स्टंप को छोड़कर जाती हुई नजर आ रही थी, लेकिन अंपायर पॉल विल्सन ने उंगली उठा दी. हालांकि, वॉर्नर ने रिव्यू लिया, लेकिन ये अंपायर्स कॉल हो गई, जहां रिव्यू तो बच गया, लेकिन वॉर्नर को पवेलियन लौटना पड़ा. इससे वॉर्नर बेहद नाराज नजर आए. पहले तो उन्होंने बल्ला झटका और फिर कुछ अपशब्द भी अंपायर को कह डाला

Share.
Exit mobile version