नई दिल्ली : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत का सामना अब 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड से होना है. बता दें कि टूर्नामेंट में अब तक भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों ने अपने-अपने चारों मैच जीते हैं. प्वाइंट्स टेबल में भारत के बाद न्यूजीलैंड ही है. ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर रोमांचक होने वाली है. इस बीच भारत को बड़ा झटका लगा है, जहां भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम से बाहर हो गए हैं. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के मैच में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह खबर थोड़ी निराशाजनक तो है ही.
जानें क्या है मामला
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को वर्ल्ड कप मैच के दौरान हार्दिक के बाएं टखने में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे, जहां उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, वो बाद में भारतीय पारी के दौरान ड्रेसिंग रूम में लौटे. अब ताजा अपडेट के मुताबिक पांड्या धर्मशाला नहीं जाएंगे और इसके बजाय मेडिकल सहायता के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाएंगे. ऐसे में भारत के कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 के लिए जहां माथापच्ची करनी पड़ेगी, वहीं दूसरी ओर हार्दिक पंड्या व टीम इंडिया के फैंस को भी निराशा है.