नई दिल्ली : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पिछले दिन हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड पर शानदार जीत दर्ज कर अपनी बादशाहत की दस्तक दे दी है. पांच बार की वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में शानदार वापसी करते हुए जीत की हैट्रिक लगा चुका है. नीदरलैंड पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 309 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी जीत के साथ साथ तीन अन्य टीमों को भी फायदा पहुंचा दिया है, जिससे उनके रैंकिंग प्वाइंट्स टेबल में सुधर गई है.
इसे भी पढ़ें : डीवीसी बोकारो थर्मल के एचओपी पर गिरी गाज, मुख्यालय बुलाये गए नंदकिशोर चौधरी
इनको हुआ फायदा
ऑस्ट्रेलिया की जीत ने इंग्लैंड, बांग्लादेश व श्रीलंका को जबरदस्त फायदा पहुंचाया है. तीनों टीमें एक-एक स्थान ऊपर पहुंच गई हैं. श्रीलंका सातवें, इंग्लैंड आठवें और बांग्लादेश टीम नौवें पायदान पर आ गई है. इससे पहले नीदरलैंड की टीम सातवें पायदान पर थी, लेकिन हार के साथ ही वह सबसे नीचे दसवें नंबर पर आ गई है. इन चारों ही टीमों के 2 अंक हैं, लेकिन रन रेट के हिसाब से रैंकिंग में फर्क है. बता दें कि श्रीलंका व इंग्लैंड के 4 ही मुकाबले हुए हैं, जबकि बाकी टीमें 5 मैच खेल चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें : 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में विराजेंगे रामलला, देश भर में मनेगा उत्सव, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम
पुराने तेवर में लौटी ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय बेहद खतरनाक फॉर्म में आ चुकी है. या यूं कहें कि अपने पुराने रूप में आ गई है, जिसके लिए वो हमेशा से जानी जाती रही है. नीदरलैंड के खिलाफ मैक्सवेल और वॉर्नर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 399 रनों का पहाड़ सा स्कोर बनाया. मैक्सवेल ने 9 चौके और 8 छक्के जड़ते हुए 44 गेंदों में 106 रन बनाए. उन्होंने वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक लगाया. इसके लिए उन्होंने सिर्फ 40 गेंदें लीं. इनके अलावा वॉर्नर ने इस वर्ल्ड कप का लगातार दूसरा सैकड़ा जड़ा. उन्होंने 104 रन बनाए. वहीं, 400 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड के बल्लेबाज मात्र 90 रनों पर ही ढेर हो गए और कंगारू टीम यह मैच 309 रनों से जीत गई.
इसे भी पढ़ें : आज के टाइम में SIP बना पहली पसंद, पहले जानें फिर करें निवेश