बोकारो : जिला के पेटरवार प्रखंड स्थित मर्सी मार्शल स्कूल पथकी में पढ़ने वाली 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची की 15 मार्च को शादी होनी थी. चाइल्डलाइन बोकारो कोऑर्डिनेटर के द्वारा जिला बाल कल्याण समिति को इस बाबत सूचना दी गई. जिसके बाद 15 वर्षीय नाबालिग की शादी रुकवाई गई. इस मामले में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष शंकर रवानी ने बताया कि चाइल्डलाइन के द्वारा सूचना मिली कि एक नाबालिग बच्ची की शादी कराई जा रही है. त्वरित कार्रवाई करते हुए बाल विवाह निषेध पदाधिकारी सह बीडियो गोमिया को इसकी सूचना दी गई. 15 मार्च की शादी को लेयकर तैयारियां हो रही थी, तभी प्रशासन द्वारा नोटिस दिलवा कर शादी रोकी गई.
उन्होंने कहा कि बच्ची के आधार कार्ड में 15 वर्ष व राशन कार्ड में 21 वर्ष दर्शाया गया है, जिससे उम्र स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. अब सिविल सर्जन, बोकारो के द्वारा जांच कर उम्र का पता लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है. सभी से अनुरोध है कि कहीं भी बाल विवाह की सूचना मिले तो जिला बाल कल्याण समिति को सूचित करें.
वहीं, नाबालिग लड़की के पिता राजन मुर्मू ने कहा कि 15 मार्च की शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी बारात भी दरवाजे पर आ गई थी. अचानक प्रशासन द्वारा नोटिस दे कर शादी को रोकी गई. हमारा बहुत नुकसान हुआ. बारात के साथ हमारे सारे रिश्तेदार वापस लौट गए. लड़की के पिता ने मर्सी मार्शल स्कूल को दोषी बताते हुए कहा कि उम्र घटाकर स्कूल में नामांकन लिया गया है, जिससे हमारी बच्ची की शादी में रुकावटें आयी है. मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई होनी चाहिए.