लखनऊ: लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बैंकाक से तस्करी कर लाए गए नकली गोल्ड फ्लैक सिगरेट की 97 हजार पैकेट की खेप को जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत 16 लाख रुपये से अधिक है. यह खेप फ्लाइट संख्या FD-146 से आई थी, और कस्टम अधिकारियों ने तीन यात्रियों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए यात्रियों ने चालाकी से सिगरेट को छिपाने की किशिश की, लेकिन एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान कस्टम की टीम ने उन्हें ट्रेस कर लिया. आपको बता दें कि हिरासत में लिए गए यात्रियों में एक लखीमपुर खीरी का निवासी है, जबकि अन्य दो दिल्ली और केरल के रहने वाले हैं. कस्टम विभाग ने बताया कि भारत में गोल्ड फ्लैक ब्रांड की सिगरेट का उत्पादन केवल आईटीसी इंडिया द्वारा किया जाता है, जबकि इसकी तस्करी विदेशों से हो रही है. नकली सिगरेट में निम्न गुणवत्ता के तंबाकू का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे लागत कम होने के कारण तस्करी में तेजी आई है.

 

Share.
Exit mobile version