रांची : क्यूरेस्टा ग्लोबल हॉस्पिटल ने अपनी मेडिकल टीम में अनुभवी डॉक्टरों को शामिल किया है. जिसमें न्यूरो सर्जन डॉ संजय अपनी टीम के साथ ज्वाइन कर लिया. मेडिकल डायरेक्टर डॉ अविनाश ने सभी का अपने क्यूरेस्टा परिवार में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण विस्तार समाज को असाधारण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की हमारी निरंतर प्रतिबद्धता के अनुरूप है. साथ ही कहा कि टीम में न्यूरो साइंसेज डॉ. संजय कुमार, डॉ. पैट्रिक मिंज, लैप्रोस्कोपिक एंड मिनिमल इनवेसिव सर्जरी विभाग के डॉ मेजर रमेश, डॉ ओम प्रकाश आए है. डॉ संजय ने कहा कि राजधानी के विभिन्न हॉस्पिटलों में सेवा देने के बाद आज क्यूरेस्टा से जुड़ा हूं. हमारा फोकस है कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिले. इसी उद्देश्य से क्यूरेस्टा हॉस्पिटल को आगे बढ़ाएंगे. उनके अलावा कार्डियक साइंसेज विभाग डॉ अनुपम कुमार और मैक्सिलो फेशियल एंड ट्रॉमा सर्जरी विभाग डॉ अनुज कुमार भी हॉस्पिटल से जुड़े है. डॉ संजय ने कहा कि हमारे मन में विचार आता है वैल्यू फॉर मनी. उसे हम देने का प्रयास करेंगे. हॉस्पिटल फर्स्ट और पेशेंट फर्स्ट के दावों के साथ हम आगे बढ़ेंगे. उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत न्यूरो मरीजों के इलाज को लेकर कहा कि इसके रेट को लेकर विभाग को विचार करने की जरूरत है. जिससे कि हमभी मरीजों के इलाज करने से पीछे न हटे.

 

 

 

 

Share.
Exit mobile version