रांचीः झारखंड विधानसभा की 23वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. आज शाम बॉलीवुड सिंगर जावेद अली और गजल गायक कुमार सत्यम अपने सुरों से लोगों को मंत्र-मुग्ध करेंगे. वहीं, संगीत और गजल में हास्य का तड़का भी रविंद्र सोनी डालेंगे.
“तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली, नैना मदक बर्फी…
सिंगर जावेद अली किसी परिचय को मोहताज नहीं है. उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं. फिल्म पुष्पा का एक गाना “तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली… नैना मदक बर्फी… तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली बातें करे दो हर्फी… “ को अपनी सुरीली आवाज देने वाले जावेद अली को पहली बार रांची के लोग उनको देखेंगे और सुनेंगे. आज की शाम एक से बढ़कर एक कलाकार समां बाधेंगे. कार्यक्रम शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगा. झारखंड के स्थानिय कलाकारों की ओर से भी लोकगीत प्रस्तुत किए जाएंगे. वहीं, हंसी के ठहाके कराने के लिए रविंद्र सोनी भी तड़का डालेंगे.
वक्त का ये परिंदा रुका है कहां…
प्रसिद्ध सूफी गजल गायक कुमार सत्यम ने अपने आवाज से हर प्रोग्राम में एक अलग छाप छोड़ी है. वैसे तो वो कई गजल गाकर लोगों के दिलों पर छा गए हैं, लेकिन उनके द्वारा गाया गया ये गजल वक्त का ये परिंदा रुका है कहां… मैं था पागल जो इसको बुलाता रहा…चार पैसे कमाने मैं आया शहर…गांव मेरा मुझे याद आता रहा बहुत ही सुर्खियां बटोरी थी.