कोलेबिरा : जवाहर नवोदय विद्यालय में मकर संक्रांति के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्राचार्य बी पी गुप्ता ने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत का आदित्य मिशन अंतरिक्ष जगत में एक क्रांतिकारी कदम है. भारतीय वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में एक नया इतिहास रचा है. विज्ञान की शिक्षिका अन्नु गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सौर विज्ञान के क्षेत्र में हमारे भारतीय वैज्ञानिकों ने अद्वितीय कार्य किया है. मकर संक्रांति के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता, पतंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन भी किया गया.
इस मौके डॉ. प्रमोद कुमार महतो, रामायण पासवान, मनोज कुमार, नमिता कुमारी, डॉ. सुमन कुमार सिंह, रेणु कुमारी सिंहा, पूनम कुमारी, बिकास चंद्रा, ज्योति टुटी, घनश्याम, बिजय कुमार भुईंया, प्रदीप कुमार साव, सुभम, रुचि गुप्ता, प्रवीण कुमार, वीरभान, प्रभात कुमार, गीता कुमारी, सुनील कुमार (कौशल शिक्षक) सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी की शिक्षिका प्रिया कुमारी ने किया.
इसे भी पढ़ें: रिम्स को वर्ल्ड क्लास बनाने का दावा, खराब पड़ी है कई मशीनें