गुमला: एक प्रेमी जोड़ें ने एक साथ नेरलता कोयल नदी में कूदकर जान दे दी. एनडीआरएफ की टीम शनिवार की सुबह से ही दोनों शवों को खोजने में जुटी हुई है. रांची से आई एनडीआरएफ की टीम बड़ी मशक्कत के बाद प्रेमी संजीव लोहरा का शव ढूंढने में सफल हुई.
वहीं टीम अभी भी प्रेमिका के शव की तलाश कर रही है. इधर दोनों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.दरअसल, प्रेमी जोड़े के परिजन दोनों के रिश्ते से नाराज थे. अलग-अलग जाति से होने के कारण उनके परिजन उनकी शादी करवाने के लिए तैयार नहीं थे.
जिसके बाद दोनों ने एक साथ सुसाइड करने का फैसला लिया और नदी में कूदकर जान दे दी. मामला घाघरा थाना क्षेत्र से करीबन 14 किलोमीटर की दूरी पर नेरलता कोयल नदी का है. घटना की सूचना पाकर सुबह से ही नदी के पास ग्रामीणों की भीड़ जुटी है.