पटना: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र में लूट की झूठी सूचना देने के आरोप में एक ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) के कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने रविवार को बताया कि भैसही गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी के कर्मचारी अजय पासवान ने सूचना दी थी कि अपराधियों ने उससे पांच लाख रुपये लूट लिए हैं. घटना की जांच के लिए चनपटिया थाना की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि वहां दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी. अजय पासवान एक गुट के व्यक्ति का रिश्तेदार है और उसी मारपीट में उसे चोट आई थी.

पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि अजय ने विपक्षी गुट पर दबाव डालने के लिए लूट की झूठी सूचना दी थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अजय पासवान को गिरफ्तार कर लिया है.

Share.
Exit mobile version