Joharlive Desk
गोपागलंज। जिले के माझा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शनिवार को बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) संचालक के भाई को गोली मारकर 60 हजार रुपये रुपये लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि फिनो बैंक के सीएसपी संचालक जनमजेय कुमार के दानापुर गांव के समीप स्थित कार्यालय में दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने संचालक के भाई राजू कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया और 60 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि घायल को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय संचालक जनमजेय कुमार खाने के लिए घर गये थे। इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।