Johar

खूंटी : जिले के रनिया और गुदड़ी क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सली के बीच हुए मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया है। शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान मुठभेड़ हुआ है। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए है। मारे गए नक्सली का शव सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया है। मगर, उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। सीआरपीएफ और खूंटी व चाईबासा जिला पुलिस ने संयुक्त रुप से अभियान चलाया था। जिसमें सुरक्षाबलों को यह उपलब्धि मिली है। पूरे जंगल इलाके में सर्च अभियान जारी है। मुठभेड़ में अन्य नक्सलियों को भी गोली लगने की सूचना है। कई जगहों पर खून के निशान भी सुरक्षाबलों को मिले है।

सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के भ्रमणशील होने पर शुरु हुई कार्रवाई

बताया जाता है कि सीआरपीएफ 94 बटालियन को गुप्त सूचना मिली कि खूंटी के रनिया और पश्चिम सिंहभूम के गुदड़ी इलाके में पीएलएफआई नक्सलियों को देखा गया है। नक्सली इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इसके बाद 94 बटालियन सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। जिसमें थोलकोबरा जंगल में सर्च अभियान चला रही थी कि सुबह सात बजे सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई। पीएलएफआई ने सबसे पहले फायरिंग शुरु की। जिसमें बार सुरक्षाबलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई शुरु हुई।

इन-इन सामानों की हुई है बरामदगी

मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें एक .315 रायफल, दो डीबीबीएल, दो एके-47 मैगजीन और भारी संख्या में मोबाइल फोन शामिल है। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च अभियान लगातार जारी है।

Share.
Exit mobile version